भारी बारिश के चलते मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट

मुंबई में हो रह लगातार बारिश के चलते कही जगह पे जलभराव देखने मिल रहा है,

मुंबई के कई इलाके पानी से भर चूका है.

21 और 22 को  मुंबई में भारी मात्रा में बारिश होने की आशंका हवामान विभाग ने दी है ,

इसी के चलते मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी  किया गया है.

हाई टाइड में  सतर्क रहे

20 जुलाई के रात 9 बजे से हाई टाइड की चेतावनी दी गई है.21 और 22 जुलाई को भारी  बारिश के दिन होंगे।

भारी बारिश के चलते कई इलाको में ज्यादा मात्रा में पानि भरने के कारण  जन जीवन में बदलाव देख को मिल रहा है.

मुंबई के कई झोपड़पट्टी इलाको के घरो में पानी भर गया है कई जगहों पे बस सेवा, रेलवे सेवा बंद है,

ऑटो रिक्षा और उबेर वालों के कमाई पर इसका असर पड़ा है

इसी समय समुन्दर किनारे 10 से 12 फ़ीट से अधिक ऊँची लहरे उठनी की उम्मीद जताई जा रही है.

इसी कारण  पानी का उल्टा प्रभाव बढकर ,बाढ़ग्रस्त इलाके में परिस्तिथि और भी खराब हो सकती है.

मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट

बन सकता है भारी बारिश का रिकॉर्ड

आने वाले 4 -5 दिनों में मुंबई और आसपस के इलाको में मध्यम बारिश जारी रहेगी.

जब तक बंगाल  की खाड़ी का निम्नतर दबाव  कम हो जायेगा इस के बाद भी हलकी  बारिश होती रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top