बड़ी साजिश

उ प्रदेश : मुस्लिम लड़को को फ़साने के लिए पुजारी मूर्ति तोड़ी

उत्तर प्रदेश : मुस्लिम लड़को को फ़साने के लिए मंदिर के पुजारी ने गणेश की मूर्ति तोड़ी।

 

उतर प्रदेश प्रदेश में  एक मंदिर की पुजारी ने खुद मूर्ति तोड़ी और 2 मुस्लिम लड़को को फ़साने की कोशिश की.

लेकिन जब पुलिस ने मौके पर पहुंची तब इसका सच कुछ और निकला

बड़ी साजिश

हुआ ऐसा की एक मंदिर की पुजारि ने खुद मूर्ति तोड़ी और,आरोप 2 मुस्लिम लड़को पर लगाया।

लेकिन जब पुलिस ने मौके पे पहुँच कर इसकी जाँच की तो पता चला की ,

मूर्ति तो मुस्लिम लड़को ने नहीं खुद मंदिर की पुजारी ने किया है ,

ये घटना है १६ जुलाई एक क्रिच राम बोल के मंदिर के पुजारी ने उत्तर प्रदेश के,

सिद्धार्थनगर जिल्हे के कठेला समयममाता पुलिस स्टेशन में एक ऐसी तकरार दायर की,

और कहा की तौलिहवा नाम के गांव में एक गणपति मंदिर है जिसकी 2  मुस्लिम नौजवानो ने मंदिर की मूर्ति की तोड़ फोड़ की है,

और पुजारी को जान से मारने की धमकी दी है, और उन 2  मुस्लिम लड़को का नाम है मन्नन और सोनू

 

पुलिस एफ आय आर करके मौके पर पहुँच जाती है उन 2 मुस्लिम लड़को को अरेस्ट करने के लिए ,

तब वह कुछ बचे लोग खेल रह होते है उन्होंने पुलिस वालो को बताया की साहब, ये जो मंदिर की मूर्ति तोड़ी है,

वो खुद मंदिर की पुजारी ने ही तोड़ी है,तब पुलिस वालो को शक हो जाता है और वो मंदिर का सीसीटीवी चेक करते है .

तब उसमे सीधा साफ़ दिखता है की मंदिर की मूर्ति खुद पुजारी ने तोड़ी है।

तब पुलिस उस पुजारी क्रिच राम को अरेस्ट करती है और पूछताछ करती है तब पता चलता है की ,

उस मन्नन और सोनू के साथ पुजारी की पहले कभी कुछ कारणों से झगड़ा हुआ था .

और उसका बदला लेने के लिए मंदिर के पुजारी ने पहले खुद मूर्ति तोड़ी और उसका इल्जाम मुस्लिम लड़को पर लगाया.

ताकि उनकी फसा सके हो जेल हो सके और उसके चलते आपसी रंजिश भी खत्म हो चुके.

 

लोग मंदिर में जाते है पूजा करने के लिए और पूजा कराने के लिए वहा पे एक पुजारी रहता है,जो मंदिर की देखभाल करता है,

साफ़ सफाई करता है वही पुजारी अपनी आपसी रंजिश निकालने के लिए  मंदिर की मूर्ति को तोड़ता है ,

और खुद शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस चौकी भी पहुँचता है.तो ये कैसा पुजारी है जहा आज मंदिर भी सुरक्षित नहीं है।

आनेवाले समय में भी मुस्लिमो को फ़साने के लिए बहुत सारी  ऐसे साजिसे कि जा सकते है कहने में कोई हर्ज नहीं।

2 thoughts on “बड़ी साजिश”

  1. Pingback: शेख हसीना ने छोड़ा बांग्लादेश

  2. Pingback: विनेश फोगट को अयोग्य घोषित किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top