गौ हत्या के नाम पर यु पी के मुरादाबाद में मुस्लिम युवक की हत्या
यु पि के मुरादाबाद के नविन मंडी में 29/30 दिसंबर की रात को एक घटना घटी जहा गौ हत्या के नाम पर मुस्लिम युवक शाहीदीन की गौ रक्षक और हिन्दू संघटन के भीड़ ने मार मार कर हत्या कर दी ,
आए दिन देशभर में मुसलमानो के खिलाफ नफरती बयान बाजी, धर्म और मस्जिद मंदिर के नाम पर देश में लोगो को बाटने का काम तो भरपूर जोरो शोरो में किया जा रहा है. इसी नफरत के चलते मुसलमानो को बहुत सारे समस्याओ का सामना करना पड रहा है, कही पे मुसलमानो को आर्थिक बायकाट करने की बात, कही कपड़ो से पहचान ने की बात तो कही पर मंगलसूत्र चोरी की बात.तो कही पर मुसलमानो को घर किराये पे नहीं देने की बात.
कभी टोपी की नाम पर लिंचिंग करके मार देना ,कभी नारे लगाने के नाम पर मर देना, कभी कथित गौ तस्करी के नाम पर मार ना, कभी नमाज़ को जाते समय बचे लोगो से नारे लगाने को कहना, तो कभी पार्क में खेलते हुए बचे लोग को JSR के नारे लगाने को कहना और उनको मारना। ऐसे कही सारे मामले ए दिन बढ़ते जा रहे है.
ऐसे ही यही घटना को हिन्दू संघटनाओ ( गौ रक्षक ) की तरफसे मुरादाबाद के नविन मंडी में दिया गया। इसी दिन २ हत्या हुयी एक जो गाय की और एक शाहीदीन की, शाहीदीन एक बॉडीबिल्डर था। लेकिन उनके भाई मुहम्मद आलम का कहना है की शाहीदीन कई दिनो से बीमार थे। वो अब मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहे थे. उनके ३ नाबालिग बेटे भी है जो की वो मेहनत मजदूरी कर रहे है। मृतक शाहीदीन का परिवार मुरादाबाद के एक इलाके में किराये के घर में रहता था।
फ़िलहाल पुलिस थाना मझोला जनपद मुरादाबाद पुलिस ने मृतक शाहीदीन और उनके दोस्त अदनान के ऊपर जो हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है। उधर अदनान के माँ का कहना है की पहले भी अदनान के ऊपर झूठे आरोप लगाए गए है और मुक़दमा दर्ज है।
छ दिन पहले महारष्ट्र के पुणे में एक ऐसी ही घटना सामने आयी थी जहा एक ब्राह्मण ने गाय को काटा था और पहले भी वो गाय को काट चूका था. जब स्थानीय लोगो ने इसको उजागर किया तब वो भाग गया वहा तो मौके पर पुलिस को गाय कटी हुयी मिली तब वहा कोई संघटन नहीं पहुंचा, कोई गौ रक्षक नहीं पहुंचा? ना कोई दल
इससे साफ़ जाहिर होता है की इनको गाय से असल में प्यार है ही नहीं, गाय के नाम पर लोगो पीटना, उनसे जबरन वसूली करना, ऐसे कई घटना सामने आ चुके है
मृतक शाहीदीन की परिवार का कहना है की पुलिस वालो ने शाहीदीन की हत्या करने वालों पर अभी तक कोई मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया है. मृतक शाहीदीन की हत्या करने वालो पर मुक़दमा न दर्ज करना, उनको गिरफ्तार न करना इसी के चलते पुलिस पर सवाल उठ रहे है, हालाँकि मुरादाबाद पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कहा की इस घटना ( हत्या ) की जाँच करके हत्या में शामिल लोगो को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया जायेगा।